बहुत थक गयी हूं थोडा आराम करना चाहती हूं ।
बहुत काम कर लिया थोडा ब्रेक लेना चाहती हूं ।
बहुत गपशप मार ली थोडा शांत बैठना चाहती हूं ।
बहुत भागदौड कर ली थोडा रूक जाना चाहती हूं ।
बहुत विचार कर लिया थोडा मेडिटेशन करना चाहती हूं ।
बहुत इधर उधर की बातें कर ली थोडा नामस्मरण करना चाहती हूं ।
बहुत चिंता कर ली थोडा ईश्वर का चिंतन करना चाहती हूं ।
बहुत ताकझांक कर ली थोडा खुद के भीतर झांकना चाहती हूं ।
बहुत संसार कर लिया थोडी साधना करना चाहती हूं ।
बहुत लगाव किया वस्तूओं से थोडा अलिप्त होना चाहती हूं ।
बहुत आसक्ती रखी अपनों से थोडी दुसरों की सेवा करना चाहती हूं ।
बहुत माया जोड ली थोडा दानधर्म करना चाहती हूं ।
बहुत कर लिया असत्य संभाषण थोडी सत्य की खोज करना चाहती हूं ।
बहुत चर्चा की अनावश्यक विषयों पर थोडा स्वामी नाम का जप करना चाहती हूं ।
बहुत सुन ली मन की थोडा सत्संग सुनना चाहती हूं ।
बहुत साथ दिया विकारों का थोडा निर्विकार होना चाहती हूं ।
बहुत भौतिक प्रगती कर ली थोडी अध्यात्मिक उन्नती करना चाहती हूं ।
स्वामीजी ….. आप के मार्ग पर चलना चाहती हूं ।
स्वामीजी ….. आप की गोद में सिर रखकर विश्राम करना चाहती हूं ।
# स्वामी समर्पित 🙇🙇
Image drawn and gifted to me by a beautiful soul Smitha Hegade ❤️❤️
Comments & Discussion
21 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.