अक्सर जब दोस्ती की शुरुआत होती है तो लोग एक दूसरे से ये प्रश्न पूछते नजर आते हैं कि आपका फेवरेट हीरो या हीरोइन( जो कि वास्तव में एक्टर या एक्ट्रेस है)कौन है….ये एक आम प्रश्न है जो लोग बहुतायत में पूछते और इनका जवाब देते हैं।
हमें जब किसी ने पूछा तो हमने कहा कि मैं उसका फैन हूं जो हमेशा मेरे अंदर और बाहर रहता है,जो हमेशा मेरे साथ रहता है,जब मै सो भी जाऊं तो मेरी सांसों में चलता है, सीने में हृदय बनकर धड़कता है और मेरी हर ideas को नॉट करता है यानी मेरे रग रग से वाकिफ है,मेरे जन्म जन्म का साथी है उसका फैन हूं मैं,वो प्रकट भी है और अप्रकट भी,वो जड़ भी है और चेतन भी, वही मेरा अपना है वही मेरा आदर्श है,जिसमे इतनी क्षमता है कि वो सम्पूर्ण सृष्टि का संचालन करता है। मै उसका फैन हूं जिनके भगवद गीता को पढ़कर हमने जीवन जीने की कला सीखी है और इहलोक और परलोक को सुदृढ़ करने का एक सटीक मार्ग पाया है। Finally l am a big fan of my supreme power Lord shri Krishna…
सामने वाला मेरे से इस उत्तर के लिए तैयार नहीं था।शायद आज उसे कुछ लीक से अलग हटकर उत्तर मिला।और क्या ग़लत मिला,,,,,हमारा सब कुछ तो है जो खुद कह रहा है कि तुम मेरे अंश हो।
ज्यादातर लोग किसी ऐसे एक्टर को अपना आइडियल बना लेते हैं जिसके जीवन में न कोई सात्विकता है न सच्चाई है न ही वो किसी भी तरह अपने फैन को जानता है,ना ही उसका कोई कल्याण कर सकता है।सोचता हूं कि ये पढ़ी लिखी पीढ़ी किसको अपना आदर्श बना बैठी है ।बहुत सारे युवा इन फिल्म वालों की लाइफ स्टाइल को कॉपी करने के चक्कर में नशा ,धूम्रपान या अन्य किसी बुरी आदतों का शिकार होकर अच्छी भली मनुष्य जन्म को चौपट कर लेते हैं क्युकी वो उन्ही लोगो के फैन बन जाते हैं जिनके जीवन में पैसा ही सबकुछ है और उसे पाने के लिए वो किसी भी हद तक गिर सकते हैं ।जाहिर सी बात है कि उनके जो करोड़ों फॉलोवर्स हैं उनमें भी वही गुण आते हैं।
यही कहना है कि अपने जीवन में आदर्श उन्ही को मानो,फैन उन्ही के बनो जो आपको परिवर्तित करने की क्षमता रखता हो,आपको हर पल तीसरी आंखों से देख रहा हो,आपके जन्म को सार्थक करने की कला सिखाता हो ,जो omnipotent, omniscient and omnipresent हो।अगर ऐसे श्री कृष्ण को अपने जीवन रूपी महाभारत का सारथी बना लिया तो फिर कहना ही क्या……श्री राधे श्याम