Numerology मूलांक 6

आज हम जिस मूलांक के बारे में जानेंगे वह है मूलांक 6 जैसा कि आप सभी जानते हैं की हर नंबर का संबंध एक ग्रह विशेष से होता है ऐसे ही मूलांक 6 का संबंध दैत्य गुरु शुक्र ग्रह से होता है

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6 तारीख को 15 तारीख को 24 तारीख को इन लोगों का मूलांक 6 होता है

मूलांक 6 के जातकों पर शुक्र अपना प्रभाव डालते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को विलासिता ,भोग धन, ऐश्वर्य, सुगंध साज सज्जा का कारक ग्रह माना जाता है

मूलांक 6 के लोग विलासिता पूर्ण जीवन जीना पसंद करते हैं इन ए लग्जरियस लाइफ या तो जन्म से प्राप्त होती है या तो कर्म से पर यह सुख में जीवन व्यतीत करते हैं इन्हें सुगंध का शौक होता है यह धन के पीछे भागते हैं इन्हें भोग विलासिता पूर्ण जीवन जीना पसंद होता है

यह ऐश्वर्यशाली एवं धनवान बनने के लिए आजीवन प्रयत्न करते रहते हैं एवं ऐश्वर्य एवं धन प्राप्त भी कर लेते हैं अपने जीवन में सभी सुख भोग भोंगते हैं

मूलांक 6 के जातक रोमांटिक किस्म के होते हैं यह किसी के प्यार में जल्दी पड़ जाते हैं कई लोग इनके चाहने वाले होते हैं इन्हें विपरीत लिंग के प्रति जल्दी आकर्षण हो जाता है या यह कहे यह जल्दी दिल दे बैठते हैं कभी-कभी यह भोग विलास भोंगते भोंगते मुसीबत में भी फस जाते हैं

मूलांक 6 के जातकों अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए शुक्र ग्रह की आराधना करना चाहिए शुक्रवार का व्रत रखना चाहिए माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना शुक्रवार को करना चाहिए उन्हें गुलाब की माला अर्पित करना चाहिए स्फटिक की माला अपने गले में धारण करना चाहिए ओम शुं शुक्राय नमः इस मंत्र का जाप करना चाहिए

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी

श्री राधे