Numerology मूलांक 8

आज हम जिस मूलांक के बारे में जानेंगे वह है मूलांक 8 जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर नंबर का संबंध एक ग्रह विशेष से होता है ऐसे ही मूलांक 8 संबंध शनि ग्रह से होता है

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8 तारीख को या 17 तारीख को या 26 तारीख को होता है उन लोगों का मूलांक 8 होता है

मूलांक 8 के जातकों पर शनि अपना प्रभाव डालता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह को कर्म , मेहनत,लोहा , ऑटोमोबाइल कंस्ट्रक्शन आदि का कारक माना जाता है मूलांक के जातकों को इन कार्यों में सफलता प्राप्त होती है

मूलांक 8 के जातकों भाग्य से ज्यादा मेहनत पर भरोसा होता है यह किसी भी विषय को गहनता से विचार करके
एवं समझते हैं मूलांक 8 के जातक जिस काम को हाथ में लेकर उसे चुपचाप पूरा करके ही रहते हैं मूलांक 8 के जातकों को ना तो अपनी प्रशंसा करना पसंद होता है ना ही लोगों से अपनी प्रशंसा करवाना यह स्पष्ट वादी एवं मुंह पर बोलने में विश्वास रखते हैं मूलांक 8 के जातक अपने आप को हर परिस्थिति में ढाल लेते हैं मूलांक 8 के जातकों को पूर्ण मेहनत के बाद ही सफलता प्राप्त होती है

मूलांक 8 के जातकों को अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए शनि देव की पूजा अर्चना करनी चाहिए काले श्वान को रोटी खिलनी चाहिए मजदूरों को भोजन देना चाहिए सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए ॐ शं शनैश्चराय नमः इस मंत्र का जाप करना चाहिए

आशा करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी

श्री राधे