Numerology मूलांक 9

आज हम जिसे जिस आखिरी नंबर के बारे मे जानेंगे वह है मूलांक 9 जैसा कि आप सभी जान चुके हैं कि हर नंबर का संबंध एक ग्रह विशेष से होता है ऐसे ही मूलांक 9 का संबंध मंगल ग्रह से होता है

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9 तारीख को 18 तारीख को या फिर 27 तारीख को होता है इनका मूलांक 9 होता है

मूलांक 9 के जातकों पर मंगल ग्रह अपना प्रभाव डालता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल को हिम्मत, साहस ,बहादुरी ,सेना, पुलिस, भूमि, भवन ,ऋण रक्त एवं तांबे का कारक माना जाता है इन सभी कार्यों में मूलांक 9 के जातकों को सफलता मिलती है

मूलांक 9 के जातक बहादुर होते हैं यह किसी भी परिस्थिति से लड़ने को सदैव तत्पर एवं तैयार रहते हैं इनके शत्रु इनसे कभी भी जीत नहीं पाते है और यह शत्रुहंता होते हैं अपने अदम्य साहस एवं हिम्मत के कारण अपने पूरे परिवार में सम्मानीय होते हैं मूलांक 9 के जातकों को गणित विषय में विशेष रूचि होती है उसमें भी ज्यामिति या ट्रिग्नोमेट्री इनकी फेवरेट होती है मूलांक 9 के जातक विशेष प्रतिभावान होते हैं अपने किसी भी कार्य को पूरी शिद्दत से करते हैं परंतु जब भी कोई इनके खिलाफ षड्यंत्र रचता है तो यह अत्यंत क्रोधी हो जाते हैं मूलांक 9 के जातक ज्यादातर क्रोधी होते हैं इन्हें बात बात पर गुस्सा आ जाता है परंतु यह अपने जीवन में सफल होते हैं एवं खूब धन कमाते हैं

मूलांक 9 के जातकों को अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए मंगल ग्रह की उपासना करना चाहिए हनुमान जी को मंगलवार को चोला चढ़ाना चाहिए मंगलवार का व्रत करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए ऋण मोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करना चाहिए लाल मसूर की दाल को भिगोकर मंगलवार को सांड को खिलाना चाहिए तांबे के पात्र का दान मंदिर में करना चाहिए तांबे कलश में रात में जल भरकर सुबह पीना चाहिए ॐ अं अंगारकाय नमः इस मंत्र का जाप करना चाहिए

आशा करता हूं आप यह जानकारी अच्छी लगी होगी

श्री राधे