ईना ….😊..उस खूबसूरत और शानदार बिल्ले का नाम है, जिसकी बडी -बडी चमकदार शरारती आंखें हल्के हरे रंग की हैं, उसका अंदाज सबसे अलग है उसके शरारती और खिलाड़ी अंदाज ,के कारण सब स्वत: ही उसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं परंतु वह थोड़ा शर्मीले स्वभाव का है उसकी आवाज तो बहुत सुरीली और मीठी है।कमरे में आने के लिए जब आवाज लगाता तो उसके स्वर ऐसे प्रतीत होते, जैसे बोल रहा हो कि मैं हूं, मैं हूं ।😀सुबह हमारे साथ आधा घंटा खेलने के बाद ही वह नाश्ता करता,उसको ताजा दूध,अमूल चीज, कैट फूड,ताजा दही, ब्रेड मलाई बहुत पसंद है ।
निद्रा देवी के प्रसन्न होने पर वह मेरी गोद में ही सोता।।गोलू मोलू हो जाने के कारण अब मैं उसे गोद में नहीं सुला पाती। ,उसका व्यवहार बच्चों जैसा होने के कारण मुझे वहां उपस्थित रहना ही पड़ता ।(जैसा कि आप छवि में देख ही रहे हैं)🙂😍
एक दिन हमने उसे कमरे में नहीं आने दिया तो वह नाराज होकर बाहर एक कोने में बैठ गया और बहुत मनाने पर ही( 2 घंटे बाद) कमरे में आया।अप्रैल माह की सुबह से ही वह लापता है। यहां कुछ लोगों का अनुमान है कि कोई उसको ले गया है क्योकि बिल्लियाँ खेतों में छोटे जीवो को खाकर फसलों की सुरक्षा करती है ।(गांव में सबके पास बिल्लियाँ है ।)😻☺
ईना के पास मोबाइल होता तो हम उसको पूछ सकते थे कि वह कहां है ?(हा हा हा )😍
श्री हरि भगवान की कृपा से वह जहां भी होगा आनंद में होगा
ईना के माध्यम से भगवान ने हमें दो सबक सिखाए है ैं वैराग्य, सब कुछ अस्थाई है
तेरी रजा में राजी रहे हम☺🙂
Comments & Discussion
22 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.