नारियल बादाम लड्डू————-बनाने में सरल खाने में स्वादिस्ट
1. एक नारियल को छीलकर मिक्सी में बारीक पीस लें ।
2. एक कटोरी बादाम को भी मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। 3. एक कटोरी पिसी हुई चीनी या बूरा ।
4 .एक कटोरी मिल्क पाउडर, चीनी (मिल्क पाउडर व चीनी के बजाय मिल्कमेड भी ले सकते हैं )।
5. एक कटोरी में कुछ केसर के धागे एक चम्मच दूध में भिगोकर रखे।
6.पिसे हुए नारियल और पिसे हुए बादाम को एक बर्तन में मिला लें।
7 अब इसमें पिसी हुई चीनी और मिल्क पाउडर मिलाएं ।
8 .एक चम्मच मलाई डालकर हल्के हाथों से मिश्रण को मिला ले।
9. लड्डू को मनपसंद आकार देकर केसर को लड्डू पर लगाएं।
10 लडड़ू को पिस्ता से भी सजाया जा सकता है ।
लीजिए तैयार है—— सबसे सरल नारियल के लड्डू।
11. मां अंबे का भोग लगाइए और प्रसाद पाइये।
।। यह जय श्री हरि।।🙏🙏
Comments & Discussion
8 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.