मेरी प्यारी मीरा जी , आदर और प्रेम के साथ मैं आपके लिए लिखी एक कविता शेअर करना चाहती हूं 😊🙏🙏आशा करती हूं आपको पसंद आए । मेरे शब्द आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पर्याप्त नहिं हैं किंतु आज आपके जन्मदिन के अवसर पर मैं आपके प्रति अपनी भावनाएं समर्पित करना चाहती हूं 🌷🌷🌷🌷🌷
कभी तू प्यारी लगती है ,
कभी तू न्यारी लगती है ।
कभी तू शालू लगती है ,
कभी तू चालू लगती है ।
कभी तू दिवानी लगती है ,
कभी तू मोहिनी लगती है ।
कभी तू मीरा लगती है ,
कभी तू राधा लगती है ।
कभी तू चांदनी लगती है ,
कभी तू रागिनी लगती है ।
कभी तू सीता लगती है ,
कभी तू गीता लगती है ।
कभी तू रानी लगती है ,
कभी तू नानी लगती है ।
कभी तू मुनिया लगती है ,
कभी तू गुडिया लगती है ।
कभी तू ज्ञानी लगती है ,
कभी तू दानी लगती है ।
कभी तू देवी लगती है ,
कभी तू साध्वी लगती है ।
कभी तू बबली लगती है ,
कभी तू लव्हली लगती है ।
कभी तू शांती लगती है ,
कभी तू भांती लगती है ।
तू जो भी है सखी ,
मुझे बडि सोनी लगती है ।
Happy Birthday 🎈🎈🎈🎈🎈💖💖💖💖💖
Comments & Discussion
36 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.