We are celebrating 5th day of Diwali – Padawa today . This is also called Bali Pratipada .
In the remembrance of swamiji , I want to dedicate this bhakti geet to him 🙏
सुंदर ते ध्यान दिसे मूर्तिमंत
टिळा कपाळी लावोनिया
पुष्प हार गळां शोभे सुंदर
आवडे निरंतर हेचि रूप
बोल सुमधुर पडती श्रवणी
मुखी आनंदे भाव विराजित
दिसे ध्यान मग्नी सदा सत्वर
वसे दिव्य शांती परम अद्भुत
दाटे त्रिभुवनी चैतन्याचे तेज
उजळे ब्रम्हांड असे विश्वरूप
अमृता म्हणे माझे हेचि सर्व सुख
पाहिन स्वामी मुख आवडिने
***************************************
हिंदी भाषांतर
सुंदर ते ध्यान दिसे मूर्तिमंत
टिळा कपाळी लावोनिया
मूर्तिमंत दिखनेवाला आपका स्वरूप बहुत सुंदर है ।
चंदन का तिलक आपके माथे पर शोभनिय है ।
पुष्प हार गळां शोभे सुंदर
आवडे निरंतर हेचि रूप
तुलसी पुष्पहार से आपका सौंदर्य वृद्धिंगत है ।
आपका यह रूप निरंतर पूजनीय और अतिप्रिय है ।
बोल सुमधुर पडती श्रवणी
मुखी आनंदे भाव विराजित
आपके सुमधूर बोल श्रवण करने में अलौकिक सुख है ।
आपके मुखमंडल पर आनंद के भाव विराजमान है ।
दिसे ध्यान मग्नी सदा सत्वर
वसे दिव्य शांती परम अद्भुत
ध्यान में मग्न आप हमेशा आत्मानंद में स्थित है ।
आपके सहवास में अद्भुत दिव्य शांती की प्राप्ती है ।
दाटे त्रिभुवनी चैतन्याचे तेज
उजळे ब्रम्हांड असे विश्वरूप
आपके चैतन्य तेज से त्रिभुवन प्रकाशित है ।
आपके विश्वरूप से ब्रम्हांड उजागर है ।
अमृता म्हणे माझे हेचि सर्व सुख
पाहिन स्वामी मुख आवडिने
अमृता कह रहि है उसका सुख इसी में है कि वो स्वामी कमल मुख प्रेम से देखती रहे ।
Audio is here 😊🙏
I wish you very happy Diwali Padava my dearest swamiji 🙂🙏 All glories to you my lord 🌹🌺🌻🌼🌷☘️🌸💕💐🍀
Comments & Discussion
16 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.