Sorry Srihari bhagwan ❤️,
कल सब जब भगवान श्रीहरि का जन्मदिवस मना रहे थे। कितनी अच्छी अच्छी पोस्ट शेयर कर रहे थे उनपर। कितनी खुशी से अपनी भावो को ,अपने प्रेम को भगवान के प्रति प्रकट कर रहे थे अपनी लेखन के माध्यम से। मै भी उन्हे पढ़कर बहुत खुश हो रही थी। पर sorry भगवान मैंने आपके लिए कल कुछ भी खास नहीं किया। और तो और आपको wish भी करू या नहीं सोच रही थी।
मैंने कितनी planning की थी कल के दिन के लिए, लेकिन जैसे ही मै आपका फ्रेम लायी shop से, फिर मुझे अन्दर से मन में कोई भक्तिभाव ही नहीं आ रहा था भगवान, मै क्या करती?sorry, really very sorry
मैंने श्रीहरि भगवान को टेबल पर रखा,और उनको देखने लगी। ऐसे लग रहा था जैसे दोनों एक दूसरे को जानते ही नहीं। दोनों स्वामीजी को जानते है लेकिन आपस में भगवान और मै एक दूसरे को नहीं जानते। दोनों के बीच कोई कमी महसूस हो रही थी, कुछ सुना सुना लग रहा था। और वो कमी स्वामीजी❤️ की थी। मै बिल्कुल ये कल्पना भी नहीं करना चाह रही थी। क्योंकि मेरे लिए श्रीहरि भगवान,os.me ,black Lotus, asharam , meditation सब उनके बाद आता हैं। मैंने तुरंत अपने फोन से स्वामी की फोटो निकाल कर श्रीहरि के पास रख दिया। और फिर आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। Sorry स्वामीजी मुझे पता है Srihari भगवान आपकी जान है। लेकिन मुझे माफ कर देना आप दोनों please 🙏 कल के लिए।
Bloom का inaugration कल करने वाली थी पर नहीं हो पाया स्वामी। आज से मैंने स्टार्ट कर दिया है उसे वैसे।😊 Thank you so much for that.🙏
Srihari bhagwan I am sure that next year I will be celebrating your birthday 🎂🎉 with my whole heart and devotion,by my Swami’s grace only. Sorry for this time bhagwan 🙏.
Swami❤️🙏.
Srihari bhagwan please take care of our beloved master❤️🙏. Love you so much. Miss you.
Jai srihari ❤️🙏.
Comments & Discussion
14 COMMENTS
Please login to read members' comments and participate in the discussion.