सुंदर मन वो है जो ,
दुसरों का मन ना दुखाएं ।
सुंदर ह्रदय वो है जो ,
दुसरों के ह्रदय का दर्द जाने ।
सुंदर भाव वो है जो ,
दुसरों के प्रति अच्छे भाव रखे ।
सुंदर आंखे वो है जो ,
दुसरों का दुःख देख सके ।
सुंदर हाथ वो है जो ,
दुसरों को सहारा दे सके।
सुंदर तन वो है जो ,
दुसरों की सेवा कर सके ।
सुंदर धन वो है जो ,
दुसरों की सहायता कर सके ।
सुंदर रूप वो है जो ,
दुसरों में सुंदरता देख सके ।
सुंदर नाम वो है जो ,
दुसरों के मुख से प्रेम से निकले ।
सुंदर कार्य वो है जो ,
दुसरों के लिए समर्पित हो ।
सुंदर भाष्य वो है जो ,
दुसरों को सहि मार्ग दिखा सके ।
सुंदर सोच वो है जो ,
दुसरों का हित चिंतन करे ।
सुंदरता वो है जो ,
दुसरों के प्रति आदर रखे ।
आपकी सुंदरता के बारे में मैं क्या कहूं मीरा जी !! आप सुंदरता की देवी है । सुंदरता आपके कण कण में है । You are Beautiful In and Out . You have Divine Glory ❤️❤️ आपकी सुंदरता को मेरा प्रणाम 🙏🙏
जन्मदिन की आपको बहुत बहुत शुभ कामनाएं 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
Comments & Discussion
21 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.