Wishing a very Happy Mother’s Day to all Mothers of this universe…. Today I’m sharing my sentiments with you…
मां
मुझे तो याद ना रहा,
जो दर्द तूने सहा।
मृत्यु तुल्य पीड़ा को सह लिया,
मुझे इस दुनिया में जन्म दिया।
जब तूने मुझे पहली बार देखा,
अपने सीने से लगा लिया।
सोता ना था रात भर जब,
तो तूने जागकर रातों को,
अपनी स्वर्ग सम गोद में सुला दिया।
थोड़ा और बड़ा हुआ,
फिर तुझे मां कहकर पुकारा।
जब लगा था बोलने कुछ शब्द,
तूने मुझे हरि का नाम सिखाया।
देखकर संस्कार मुझे तूने उत्तम,
मुझे एक बेहतर मनुष्य बनाया।
गलती की जब मैंने पहली,
धधकते नेत्रों से क्रोध दिखाया।
जब हासिल किए अव्वल अंक,
आंखों से छलका आंसू, प्रेम भी दिखाया।
पूछी जब ईश्वर ने मेरी इच्छा,
जनम जनम का तेरा साथ मांग लाया।
Thank you Maa….. For Everything…
Pic Credits: flickr.com
Comments & Discussion
7 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.