Numerology मूलांक 2
आजहम जिस नंबर की बात करेंगे वह है मूलांक 2 जैसा की आप सभी समझ चुके हैं कि हर नंबर का संबंध एक ग्रह विशेष से होता है ऐसे ही मूलांक 2 का संबंध चंद्रमा से होता है
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2 तारीख को 11 तारीख को 20 तारीख को या 29 तारीख को हुआ है इन लोगों का मूलांक 2 होता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा मन ,कला, जल एवं माता को प्रदर्शित करने वाला ग्रह है जिन लोगों का मूलांक 2 होता है वह लोग क्रिएटिव होते हैं एवं रोमांच पसंद होते हैं इन्हें सजने सवरने का शौक होता है एक कला के प्रेमी होते हैं मूलांक 2 के लोग सुंदर एवं सुंदरता के जानकार होते है
मूलांक 2 के लोगो को घूमना फिरना बहुत पसंद होता है यह अक्सर घूमने को तैयार रहते हैं यह रोमांटिक एवं खुशमिजाज होते हैं मूलांक 2 के लोगों की शायद ही कोई शत्रु होता हो या यह कहें कि मूलांक 2 के लोग अजातशत्रु होते है
मूलांक 2 के लोग अधिकांश कार्य करना पसंद करते हैं इन्हें अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए पूर्णिमा का व्रत करना चाहिए चंद्रमा को पूर्णिमा की रात्रि और देना चाहिए चांदी की चेन अपनी मां से लेकर गले में धारण करना चाहिए चौकोर चांदी का ठोस टुकड़ा अपनी जेब में रखना चाहिए
ऐसा कोई ना कोई जानकारी अच्छी लगी होगी
श्री राधे
Comments & Discussion
6 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.