Numerology मूलांक 4
आज हम मूलांक 4 के बारे में जानेंगे नंबर का संबंध एक ग्रह विशेष से होता है ऐसे ही मूलांक 4 का संबंध राहु ग्रह से होता है
जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 4 तारीख को 13 तारीख को 22 तारीख को 31 तारीख को होता है उन लोगों का मूलांक 4 होता है
मूलांक 4 के जातकों पर राहु ग्रह का प्रभाव होता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह को राजनीति टेक्नोलॉजी ठेकेदारी ट्रांसफार्मर गलत तरीके से कमाए गए धन आदि का कारक माना जाता है
मूलांक 4 के लोग चतुर चालाक भीरू अपना काम निकलवाने की प्रवृत्ति के होते हैं इनकी मन में चलने वाली बात को हर कोई नहीं जान सकता है या यह कहें इन के मन की बात को समझ पाना अत्याधिक कठिन होता है मूलांक 4 के लोग कब क्या कर जाये यह उनके अतिरिक्त कोई नहीं समझ पाता है मूलांक 4 के लोग झगड़ालू प्रवृत्ति के होते हैं कभी-कभी यह व्यर्थ की बहस बाजी करने लगते हैं
मूलांक 4 के लोगों को राजनीति मे जल्दी सफलता मिलती है यह पार्टनरशिप का काम भी कर सकते हैं इन्हे इस्पात आदि के कार्य में सफलता प्राप्त होती है
मूलांक 4 के लोगों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए राहू ग्रह की आराधना करना चाहिए
भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना चाहिए
बहते हुए नाले में शीशा पीसकर बहाना चाहिए
ॐ रां राहवे नमः इस मंत्र का जाप करना चाहिए
आशा करता हूं आप कोई जानकारी अच्छी लगी होगी
Comments & Discussion
2 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.