Numerology मूलांक 7
आज हम जिस मूलांक के बारे में जानेंगे वह है मूलांक 7 जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर नंबर का संबंध एक ग्रह विशेष से होता है ऐसे ही मूलांक 7 का संबंध केतु ग्रह से होता है
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7 तारीख को 16 तारीख को 25 तारीख को होता है उन लोगों का मूलांक 7 होता है
मूलांक 7 के जातकों पर केतु अपना प्रभाव डालता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केतु ग्रह को तंत्र मंत्र जादू टोना ,मोक्ष ,घाव ,पीड़ा ,ज्वर का कारक माना जाता हैं मूलांक 7 के जातकों को भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्वाभास हो जाता है अर्थात यह मुसीबतों को पहले भाप लेते हैं
मूलांक 7 के जातक रहस्यमय होते हैं मूलांक 7 के जातकों की कल्पना शक्ति अत्यंत तीव्र होती है यह दृढ़ आत्मविश्वासी होते हैं समाज में प्रतिष्ठित होते हैं दूसरो की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं
मूलांक 7 के लोग अपनी दुनिया में खोये रहते हैं कभी-कभी यह काल्पनिक अपने आप से ही बातें करने लगते हैं इस कारण इनके दोस्त कम होते हैं
मूलांक 7 के जातकों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए केतू की आराधना करनी चाहिए कुत्ते की सेवा करना चाहिए चितकवरे कुत्ते को दूध पिलाना चाहिए धब्बे वाला भूरा कंबल भिखारी को दान करना चाहिए ओम कें केतवे नमः इस मंत्र का जाप करना चाहिए
आशा करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी
श्री राधे
Comments & Discussion
2 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.