2020 बीत गया,हमारी आयु का एक वर्ष और गया। मैंने अपने जीवन के 24 बसन्तो की यात्रा में कई कड़वे, सुखकर, और दुख के क्षणों को करीब से देखा, कईयों का मैं प्रत्यक्षदर्शी हुआ और कई ऐसे जिन्हें मैंने अपने बड़ो से सुना,समझा और जाना। कभी मन मे निश्चितता का आभास नही हुआ ,जीवन को लेकर अपनी आशाओं को लेकर। स्वामी जी के कृपा परिधि में आने के बाद जीवन मे तब्दीली आना शरू हो गयी ,मैं जब इस करुणामय परिवार से जुड़ा हुआ नही था, तब मुझे दान, करुणा, सहानुभूति जैसे गुणों का जीवन मे इस तरह के प्रभाव का कोई अंदाज नही था।
स्वच्छ्ता अभियान के दिन 😊 मुझे स्वामी जी की बिटिया हमारी मीरा दीदी ने मुझे मेम्बरशिप दिलाई उनसे बात करने के दौरान मैंने इन्हें अपनी एक कविता भेजी थी ,दीदी ने मुझे सजेस्ट किया कि तुम os.me लिखना शुरू करो मुझे संकोच था कि यहाँ इतने बेहतरीन और शानदार लेखकों में मैं क्या लिखूंगा और क्या बताउँगा? …दीदी ने मुझे भरोसा दिलाया और मैंने लिखना शुरू कर दिया। यहां आने के बाद मुझे सच मे महसूस हुआ कि दुनिया अभी वीरों से खाली नही है☺😊 इतना सकारात्मक ऊर्जा क्षेत्र वो भी सोशल प्लेटफार्म में । मुझे एक सुखद आश्चर्य में रहा कुछ दिन तक, परन्तु सच मे जिस प्रेम और सौहाद्र का वातावरण यहां है मैं सच मे बहुत प्रसन्न हूँ। आप सब को पढ़ के,आप सब को सुन के, आप सब के साथ और स्वामी जी की कृपा छतरी में ऐश ही ऐश है😊😍😍🏵🏵❤❤❤❤❤
मेरे हृदउ की अनंत गहराईओं से आप सब परिवार जनों को नववर्ष की कोटि-कोटि शुभकामनाएं🌼🌼🏵🏵🌼🌼🌼❤❤❤❤💥💥💥🙏
ईश्वर से विनती है कि इस परिवार के सभी जन खूब कृपा में रहें और स्वामी जी शिक्षाओं और उपदेशों को यथार्थ में अपनाएं।
Live.Love.Laugh.Give
जय श्री हरि🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🌹🌹🏵🌹🌹🌹
Comments & Discussion
17 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.