“मुझसे ना पूछो कि वक्त है कैसा तुमने भी देखा वक्त है ऐसा,

 

ना तो भविष्य ना तो भूत है वह बस वर्तमान की रूह है वक्त “

 

“वक्त ने सभी को उनका सच दिखाया है, उसे तुमने भी अपना बनाया है”

 

“वक्त की जकड़न से कोई बचा नहीं ,वक्त के बिना किसी ने इतिहास रचा नहीं”

 

“वक्त एक कदम है सही, वक्त जीवन के मायने हैं सही”

 

“वक्त से लड़ना कोई समझदारी नहीं, वक्त के विपरीत चलना वफादारी नहीं”

 

“वक्त ने बीच समुंदर में कईयों को डूबाया है, वक्त ने कईयों को उभार के भी लाया है”

 

” वक्त से लड़ना नहीं वक्त के साथ चलना है ,अपने उसूलों पर आगे बढ़ना है”

 

“वक्त की खूबी ना गिना बहुत सारी है ,अगर तुमने लड़ना छोड़ दिया फिर ये तो भारी है”

 

“वक्त ने है दिखाया वक्त ने है रूलाया ,जो डटा रहा वही तो आगे बढ़ पाया”

 

“वक्त हमें देती है अंतिम सीख ऐसा,जैसे तुम रहोगे रहूंगा मैं वैसा”