Everyone says only one call is enough for Hari to come… If it’s like this then I want to learn that one call….
वो कौन सी पुकार है?
वो कौन सी पुकार है?
बताओ ना...
वो कौन सी पुकार है?
जिसको पुकारते ही उद्धार है।
सुना है हमने....
तुम्हें आना हो तो एक पुकार पर आते हो,
पता नहीं क्यूं वो पुकार तुम हमें नहीं बताते हो।
कौन सी थी मीरा की वो पुकार?
जिसे सुन गिरधारी दौड़े आए।
कौन सी थे रामकृष्ण की वो पुकार?
जिसे सुन भवतारिणी दौड़ी आई।
कौन सी थी ओम स्वामी की वो पुकार?
जिसे सुन जगन्नमाता दौड़ी आई।
हे प्रभु हमें कुछ और दो या ना दो।
हमें बस वो पुकार दे दो...
जिसको पुकारते ही उद्धार है।
Nothing more…… It’s all about calling him….
Shri Hari Bhagwan Ki Jai.
JagannMata Ki Jai.
Shri Sadgurudev Bhagwan Ki Jai.
Radhey Radhey!
Comments & Discussion
20 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.