I wrote this way before Swamiji. I am not a poet nor a Writer . Actually i am nothing but a Servant of yours . On this auspicious day i am sharing this with you all.
सुबह की सैर मै शीतल पवन आप ही तो हो
सूरज की पहिली किरण आप ही तो होगुजरते समय मे आप हो
उससमयके भी परे आप ही तो हो
मन के हर कोने में आप ही तो हो
इस काया के प्राण आप ही तो होडगमगा जाउ मै तो
मेरा सहारा आप ही तो होआप आभास हो प्रेम आप हो
चेतना की धारा में आप होमेघ आप हो वर्षा भी आप हो
उसके पीछे नटखट चंद्रमा आप ही तो होोविश्व आप हो उसका कल्याण आप हो
मेरे लिए मेरे स्वामी आप ही विश्वेश्वर होमा कि ममता आप हो
पिता का छत्र आप होसृष्टि की लीलाओं में आप हो
मेरे स्वामी लीलाधर आप ही तो होमधुर आप हो मधुरा भी आप हो
संगीत का हर राग आप होतत्व आप हो भाव आप हो
नेत्रों में बहने वाले ये अश्रू आप होमेरे स्वामी मेरे लिए तो सर्वेश्वर आप हो
जन्म दिन कि हार्दिक शुभकामनाएं स्वामीजी😘
Comments & Discussion
39 comments on this post. Please login to view member comments and participate in the discussion.