नवयुग किसी कलाकार की कल्पना ही है। एक ऐसा युग जहां सब एक दूसरे का सम्मान करें और सबको उसी एक ईश्वर की संतान जान सबके प्रति मंगल का भाव रखें। सरहदें मिट जाएं और प्रकृति के अनुपम करुणा के प्रति सबमें कृतज्ञता का भाव हो।

New era really is an imagination of an artist. An era where people respect each other and being mindful of the fact that all are God’s children, have an emotion of wellbeing towards all. Boundaries would dissolve and everyone posses gratitude towards the compassion of Nature.

कल्पना सुंदर है किंतु क्या यह संभव है? महत्वपूर्ण यह नहीं की यह संभव है या नहीं परंतु महत्वपूर्ण यह है कि हम इसे साकार करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। याद रहे कर्म करना हमारे बस में है उसका फल नहीं। उचित यह होगा कि निस्काम भाव से इस स्वप्र को साकार करने के लिए जो भी हो वह किया जाए। बाकी प्रभु की मर्जी। और यह भी कह दूं की यह मार्ग स्वयं के उत्कर्ष को पाने के साथ साथ ही चल सकेगा।

This imagination is beautiful but is it even possible? This isn’t important that whether it’s possible or not, important point is that to achieve this dream, how far and to which extent we can go. Remember only karma or duty is in our hands not it’s fruits ( read powerful karma quotes from thought leaders ). So that it will be better if by unselfish action we thrive to realise this dream and leave rest to Lord’s mercy. And let me tell you that this path will go hand in hand with the journey of finding one’s own realisation and Truth.

इसलिए एक वाक्य में यदि लक्ष्य को बताना हो तो कह सकते हैं “आत्मनो मोक्षार्थ जगत हिताय च।” अर्थात स्वयं की खोज के साथ साथ जगत की मंगलकामना हेतु संकल्पित होना। संकल्पित होने के बाद क्या? अब क्या करना है? सीधा जवाब है, अपने सत्य में स्थित रहना है जो की शीर्षक में कहा गया। स्वयं के प्रति ईमानदार रहते हुए किसी जीव का अहित न करें और जो भी भाव सहजता की स्थिति में प्राप्त हो उसे अपने प्रभु को अर्पित करें। आपका पूरा जीवन ही साधना बन जायेगा। याद रहे भगवान को भाव से मतलब है। ये कर्मकांड भी भाव को जगाने में ही सहायता करते हैं। किसी पर अपने विचार न थोपें, दिल से भय को मिटा कर स्वयं से सवाल पूछे और अपने निष्कर्ष तक पहुंचे। मां से प्रार्थना करता हूं की आपको आपका सत्य मिले और इस स्वर्णिम युग के सपने को साकार करने के लिए हमे प्रेरणा मिलती रहे। स्वप्न साकार हो या न हो हम आजीवन प्रयत्नशील रहें।

So if I have to define the goal in one sentence I would say ” For Self-realization and wellbeing of the world.” Meaning one must take vow for self discovery along with wellbeing of all beings of the world. Then what, after taking the vow? Now what to do? The direct answer is to be established in one’s Truth as mentioned in the Title. By having honesty towards self and non-violence towards other beings whatever sentiments we receive in our real and calm nature we must offer to our Lord. Your whole life will become Sadhana. Remember only your sentiments matters to the Lord. All these rituals are designed to invoke the suitable sentiments within you. Don’t impose your beliefs on anyone, have fearlessness in your heart and then ask questions to yourself and draw your conclusions. I pray to Mother Divine that you find your Truth and we get inspirations to realise this dream of Golden era. Whether the dream gets manifested or not we keep trying till our last breath.

आप सब के अंदर विराजमान उस दिव्य सत्ता को मैं नमन करता हूं।

I offer my obeisance to the divine in you.

आपका शुभचिंतक/ your well-wisher 

सुमित ॐ/ Sumit Om