एक बेनाम रिश्ता है……मेरा तुम्हारा।❤️

दूं यदि मै इसे ,कोई नाम अगर तो।

खुद पर आती है शर्म मुझे।

क्योंकि काबिल नहीं पाती मै खुदको किसी नाम के तेरे।😔

एक बेनाम रिश्ता है … मेरा तुम्हारा।❤️

कहूं भगवान तुमको , तो भक्त कहलाने के लायक नहीं मै।😔

ना जप सकूं मंत्र, ना ध्यान,ना नियम, ना पूजा कर सकूं।

सोंचू अगर के गुरु बनालूं, तो शिष्य जैसा समर्पण नहीं मुझमें।😔

मेरा तो प्रेम भी स्वार्थ पूर्ण है, तो प्रेमिका कहलाने के भी योग्य नहीं।😔

माता पिता , भाई , सखा कहूं तो,ना तो मै अच्छी बेटी हूं, ना अच्छी बहन ना किसी की अच्छी दोस्त।😔

अहंकार और स्वार्थ की मूरत हूं मै, मलीन मन और तंग हृदय, कटू वाणी मेरी।

पर एक खूबी भी है मुझमें, वो ये कि मै आपको जानती हूं।😍

और इतना बहुत है मेरे लिए,…. उस सागर से मुझे एक बूंद ही तो चाहिए।

एक बेनाम रिश्ता है …..मेरा तुम्हारा।❤️

ओ मेरे भगवान,💕

मै मांगू जो कुछ भी, तो सिर्फ तेरा ही दर हो वो।

तू दाता हो मेरा, मेरी हर बंदगी का एक पता सिर्फ तू हो।❤️

ना जानना मुझे किसी और को, तू ही मेरा रास्ता और तू ही मेरी मंजिल हो।🙏

जो भूलू.. तो खुद को भूल जाऊं मगर।

मर जाऊ मगर ना बिसराऊ तुझे।

एक बेनाम रिश्ता है….मेरा तुम्हारा।❤️

मेरे चेहरे की चमक है तेरी एक झलक।🥰

इन आंखो का सुकून है तू । 😍

कानो की यही चाह है सदा,के इनमें बहते रहे तेरे मधुर स्वर शीतल गंगधार की तरह।😊🙏

तू रूह है मेरी,तू नूर है मेरा।🥰

एक बेनाम रिश्ता है…मेरा तुम्हारा।❤️

एक तीर हो तो चलो कोई घायल होके बच जाए।😍

दो तीन हो तो चलो फिर भी कुछ इलाज हो जाए।😊

ना जाने कितने तीर लगे है, बेचारे मेरे हृदय,मन और आत्मा में।🤔

भीष्म जैसी हालत कर दी है आपने मेरी, और छोड़ दिए हो ऐसे ही मुझे मेरे हाल पर।😉

ऐसा होता है क्या कहीं भगवान,,,बोलो ना। ☹️

प्लीज मुझे भी ले जाओ अब अपने साथ।🤗

एक बेनाम रिश्ता है….मेरा तुम्हारा।❤️

आय हाय….., आपकी हंसी।😍

अपना तो हंसकर अपना काम कर जाते हो।

पूरा पूरा दिन नशे में हम रहते है। पागल बने फिरते है।🥰

बोलो मेरी गलती है इसमें…., बिल्कुल भी नहीं।☺️

उनकी नजरों की तीर हो या मीठी सी मुस्कान कि, भला कौन बचा है उनसे।🥰

फिर मेरी क्या मजाल।💕

मेरी नजरों का कोई भरोसा नहीं मुझे, PLEASE आप काला धागा पहना करो या ,काला टीका लगाया करो ।🙏😊☺️

एक बेनाम रिश्ता है….मेरा तुम्हारा।❤️

O मेरे प्रभु❤️, बना लो मुझे अपना ।

अपना लो मुझे  सदा के लिए।

दे दो अपनी अपार भक्ति और प्रेम का धन,

कर दूं पूर्ण समर्पित खुद को तुम्हारे कमल चरणों मे।🙏🙏🙏💕

एक बेनाम रिश्ता है मेरा तुम्हारा।❤️

I LOVE YOU SO MUCH💕💕❤️❤️❤️

आखिरी कुछ पंक्तियां मेरे अत्यंत प्रिय गाने से,

आपके लिए,

एहसास की जो जुबान बन गए।❤️

दिल में मेरे मेहमान बन गए।❤️

आपकी तारीफ़ मे क्या कहें।❤️

आप हमारी जान बन गए।❤️

आप ही रब,आप ईमान बन गए।❤️ ,आप हमारी जान बन गए।❤️❤❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥰🥰🥰

❤️Thank you ❤️, Thank you,❤️ Thank you❤️🥰🥰